Luke Wright: इन दिनों टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी है, जिसका आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट से बड़ी खबर आई है. मेंस टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. वो टी20 विश्व कप 2026 के बाद पद से हट जाएंगे. अचानक लिए गए इस फैसले से हर कोई हैरान है. इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज 2025-26 में 4-1 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद राइट ने रिजाइन करने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि टीम की हार से वो दुखी थे और आखिरकार सेलेक्टर का पद छोड़ने का फैसला किया है.
ल्यूक राइट अपने जमाने के स्टार क्रिकेटर रहे हैं. संन्यास लेने के बाद 36 साल की उम्र में वो इंग्लैंड टीम के सेलेक्टर बने थे. वो आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक अपनी भूमिका निभाएंगे. यह टूर्नामेंट श्रीलंका और भारत की सरजमीं पर 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाना है, जिसमें कुल 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. भारत डिफेंडिंग चैंपियन है.
एशेज की हार का पहला शिकार
ल्यूक राइट ने 22 जनवरी को अपने फैसले की जानकारी शेयर की है. वो नवंबर 2022 में सेलेक्टर बने थे और 3 साल से ज्यादा इस पद पर रहे. उन्होंने कहा कि ‘पिछले तीन साल में इंग्लैंड मेंस सेलेक्टर के तौर पर काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है. मैंने इस भूमिका में खुद को पूरी तरह झोंक दिया और जिन खिलाड़ियों को हमने आगे बढ़ाया, उन पर मुझे गर्व है.’
इस्तीफा देने की वजह क्या बताई?
पद से इस्तीफा देने की वजह उन्होंने जो बताई है, उस पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि “इस रोल में काफी ट्रैवल करना पड़ता है, इससे परिवार से दूर समय बिताना होता है. मेरी एक छोटी फैमिली है और मुझे लगता है कि अब जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का सही वक्त आ गया है. अब मैं भविष्य में मिलने वाली क्रिकेट से जुड़ी नई भूमिकाओं को लेकर उत्साहित हूं.” राइट भले ही कुछ कहें, लेकिन क्रिकेट गलियारों में यह चर्चा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से सीरीज हारने के दबाव में उन्होंने रिजाइन किया है.
रॉब की और ब्रेंडन मैकुलम पर भी दबाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब जब ल्यूक राइट ने इस्तीफा दे दिया है, तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मेंस मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर भी दबाव बढ़ गया है. फिलहाल रॉब की अपने पद पर बने हुए हैं, जबकि ब्रेंडन मैकुलम इस समय श्रीलंका में व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीम के साथ मौजूद हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का हिस्सा है. देखना होगा कि फ्यूचर में ये दिग्गज कोई कदम उठाते हैं या नहीं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


