लखनऊ. राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा चार अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए लोगों में तीन लखनऊ जबकि एक सीतापुर का है.

बता दें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लुलु मॉल में हुई हालिया घटनाओं पर नाराजगी जताई है. पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों संग विडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम ने कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है. उसको राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए. लुलु मॉल उद्घाटन के पहले से ही चर्चा में आ गया था. इसकी खासियत, तस्वीरें, मालिक का नाम, लुलु का मतलब ये सभी चीजें गूगल पर सर्च की जाने लगीं. बता दें कि 10 जुलाई को उद्घाटन करने खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे और मॉल के मालिक यूसुफ अली ने खुद ड्राइव कर उन्हें मॉल घुमाया. लेकिन दो दिन बाद ही मॉल में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सामने आया और विवाद खड़ा हो गया. हिंदू संगठनों ने विरोध जताया और आगे हनुमान चालीसा पढ़ने की बातें कही जाने लगीं.

इसे भी पढ़ें – लुलु मॉल में खरीदारों की लगी भीड़, पहले हफ्ते में 7 लाख और वीकेंड पर करीब 2.5 लाख लोग पहुंचे

CCTV फुटेज से ये बातें आईं सामने

पुलिस की जांच में पता चला है कि 12 जुलाई को नमाज पढ़ने वाले पैदल आए थे. सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि नमाज के समय उनकी दिशा भी गलत थी. युवकों ने 17-18 सेकेंड में नमाज पढ़ी जबकि ठीक से नमाज पढ़ी जाए तो करीब 10 मिनट तक लगते हैं. इससे यह बात साफ हो गई कि चर्चा में आए लुलु मॉल से जोड़कर जानबूझकर विवाद पैदा किया गया.

मौलाना सुफियान निजामी बोले- यह साजिश

इस विवाद पर मौलाना सुफियान निजामी ने कहा, “नमाज की बुनियादी शर्त है कि नमाज पढ़ने वाला काबा की तरफ रुख करके नमाज पढ़े. हिंदुस्तान में रहने वाला व्यक्ति पश्चिम की तरफ रुख करके नमाज अदा करेगा, क्योंकि काबा का रुख उधर ही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अच्छे से नमाज पढ़ता है तो उसे कम से कम 5 मिनट लगता है. 18 सेकंड में नमाज अदा करने का तरीका मुनासिब नहीं है. यह साजिश के तहत किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक