Luminous EDGE GO portable Power Station: टेक डेस्क. एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी Luminous Power Technologies ने भारत में अपना नया ब्रांड EDGE पेश किया है. इस ब्रांड के तहत कंपनी स्मार्ट और पोर्टेबल पावर डिवाइस लेकर आई है. इनमें सबसे खास है EDGE GO 1500, जिसे चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये डिवाइस सिर्फ पावर बैकअप ही नहीं देता, बल्कि इसमें म्यूजिक सिस्टम भी इंटीग्रेटेड है. कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला ऐसा पोर्टेबल पावर स्टेशन है, जिसमें पावरबैक और म्यूजिक दोनों का कॉम्बो मिलेगा. यानी अब लोग बैकअप के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी मजा ले पाएंगे.

Also Read This: iPhone यूजर्स को जल्द मिलेगा WhatsApp का नया स्टेटस फीचर, जानें क्या होगा खास कैसे करेगा काम

Luminous EDGE GO portable Power Station

Luminous EDGE GO portable Power Station

क्या हैं फीचर्स? (Luminous EDGE GO portable Power Station)

EDGE GO सीरीज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये कई तरह के घरेलू और प्रोफेशनल उपकरणों को चला सके.

  • EDGE GO 1500 में 1200W आउटपुट और 1120Wh कैपेसिटी मिलती है.
  • कंपनी का दावा है कि यह करीब 90 तरह के अप्लायंसेस को पावर दे सकता है.
  • इसमें बायडायरेक्शनल स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह डिवाइस सिर्फ 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.
  • सामान्य डिवाइस की तुलना में यह 7 से 10 गुना तेजी से चार्ज होता है.
  • इसमें 90W साउंड आउटपुट के साथ 6-इंच का 50W सबवूफर और 2-इंच के 15W के दो स्पीकर दिए गए हैं.

Also Read This: YouTube Gift Goal: यूट्यूब ने Creators की कमी दुगनी करने के लिए लांच किया नया फीचर

कितनी है कीमत? (Luminous EDGE GO portable Power Station)

EDGE GO सीरीज के कई मॉडल्स कंपनी ने लॉन्च किए हैं. इन्हें आप Amazon और Luminous की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

  • EDGE GO P700 – ₹29,999
  • EDGE GO P1000 – ₹42,499
  • EDGE GO P1200 – ₹63,999
  • EDGE GO 1500 – ₹1,14,999

Also Read This: इसरो ने सामने रखा भविष्य का खाका : 40 साल में मंगल पर इंसान उतारना और चांद पर आवास तैयार करना, यह रहा पूरा मास्टर प्लान