नई दिल्ली. चंद्रग्रहण के चलते बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मंदिर 28 अक्तूबर को शाम चार बजे बंद हो जाएंगे. अगले दिन शुद्धिकरण के बाद ब्रह्म मुहूर्त पर मंदिरों को खोला जाएगा. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि चंद्रग्रहण का समय 28 अक्तूबर को रात एक बजकर चार मिनट पर है. क्योंकि नौ घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है, इसलिए बीकेटीसी के अधीन सभी मंदिर 28 अक्तूबर शाम चार बजे बंद हो जाएंगे. 29 अक्तूबर मंदिर ब्रह्म मुहूर्त पर मंदिर पूर्व की भांति खुल जाएंगे.

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पत्नी संग किए बदरी-केदार धाम के दर्शन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन किए. उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक भी किया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं केदारनाथ धाम में शांति का अनुभव कर रहा हूं. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजारे मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. उन्होंने धाम में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए श्रद्धालुओं और तीर्थपुरोहितों का अभिवादन भी किया.