शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज शुरू ही हुआ था कि एक घंटे बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब विधानसभा की कार्यवाही का समय बढ़ा दिया गया है. 8 घंटे की जगह 11:30 घंटे विधानसभा की कार्यवाही चलेगी.

राजधानी में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही: 2 बच्चे लिफ्ट में फंसे, रोने लगे तब हुई जानकारी, देखें VIDEO

इस तरह शाम 5:30 की जगह 7:30 बजे तक सदन की कार्यवाही चलेगी. अगले चार दिन लंच नहीं होगा. डेढ़ घंटे का लंच ब्रेक होता था. पांच दिवसीय मानसून सत्र के 4 दिन बचे हैं. इस दौरान सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं.

मप्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित: कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर लहसुन फेंककर किया प्रदर्शन, सरकार से किसानों का लहसुन खरीदने की मांग

आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर कांग्रेसियों ने लहसुन फेंक दिया. कांग्रेस विधायक बोरों में भरकर लहसुन लाए थे. सरकार से किसानों का लहसुन खरीदने की मांग की गई. बता दें कि आज 13 सितंबर से शुरू हुआ सत्र 17 सितंबर तक चलेगा. जिसमें कुल पांच बैठकें होंगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus