कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की आबो हवा यानी शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स की हालत लगातार खराब बनी हुई है। जिसका प्रमाण अब वायु प्रदूषण के राष्ट्रीय औसत में भी देखने मिला है। इसके अलावा ठंड के दिनों में PM 2.5 का स्तर अंतर्राष्ट्रीय मानक से 25 गुना ज्यादा हो गया है। ग्वालियर में इन दिनों शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे के निशान यानी खराब स्थिति में बना हुआ है। हाल ही में मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने साल 2023-24 की रिपोर्ट जारी की थी,जिसमें पीएम 10 का लेवल यानी की हवा में मौजूद धूल के कणो के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में ग्वालियर का PM 10 लेवल एनुअल एवरेज 133.29 मॉडरेट कंडीशन में दर्ज किया था, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब मिला था।

READ MORE: CM डॉ मोहन यादव रातापानी टाइगर रिजर्व का करेंगे लोकार्पण, ‘विरासत से विकास की अनूठी दौड़’ बाईक रैली को दिखाएंगे हरी झंडी, एक्टर रणदीप हुड्डा भी कार्यक्रम में होंगे शामिल  

लेकिन अब ग्वालियर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में मौजूद पीएम 2.5 का स्तर भी खराब स्थिति में पहुंच गया है। हालत यह है कि ग्वालियर में PM 2.5 वायु प्रदूषण राष्ट्रीय औसत से चार गुना अधिक है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय मानक से 25 गुना ज्यादा हो चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पिछले 1 साल के आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि मानसून सीजन को छोड़कर पूरे साल हवा में पीएम 2.5 का स्तर भारतीय शहरों के राष्ट्रीय औसत से हमेशा अधिक रहा है। वहीं अक्टूबर से फरवरी के बीच ग्वालियर में पीएम 2.5 का स्तर 100 से 150 एमसीएम तक पहुंचता है जो कि भारत के राष्ट्रीय औसत 40 MCM से तीन से चार गुना और अंतर्राष्ट्रीय मानक 5 MCM से 20 से 25 गुना रह रहा है। 

READ MORE: देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी… एंबुलेंस में पाई गई बड़ी लापरवाही और कमियां, क्या ऐसे बचाएंगे मरीजों की जान?

यही वजह है कि प्रदूषित हवा के चलते अस्पताल में हृदय रोग फेफड़ों से संबंधित रोग के साथ ही अस्थमा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीज सामने आ रहे हैं। फिलहाल शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव का कहना है कि शहर के एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। शहर में धूल के कण ना उड़ सके इसको लेकर भी प्रॉपर व्यवस्था की गई है सर्दियों का समय बहुत चैलेंजिंग होता है ऐसी स्थिति में शहर की एयर क्वालिटी बेहतर हो इसको लेकर तेजी से काम किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m