अमृतसर/कपूरथला, पंजाब। गोल्डन टेंपल में बेअदबी का प्रयास करने के बाद मारे गए युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने बायोमेट्रिक रिकॉर्ड खंगाला है, लेकिन मारे गए युवक के फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड डेटाबेस से मैच नहीं हुए हैं. मृतक युवक की पहचान करने के लिए पुलिस रूट मेथड और फॉरेंसिक विभाग की टीम का सहारा ले रही है. इधर अमृतसर के श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना से देश-विदेशों में बसी सिख समुदाय में गुस्सा है और इसे सिखों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है. इस घटना को लेकर पंजाब की खुफिया एजेंसियों से लेकर केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.
कपूरथला और अमृतसर में हुई लिंचिंग
ये पहली घटना नहीं है, जब गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की कोशिश हुई है, जिसके बाद कथित रूप से लिचिंग हुई. एक हफ्ते में स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की ये दूसरी घटना थी. इससे पहले 15 दिसंबर को भी स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना सामने आई थी, तब रनबीर सिंह के शख्स पर पवित्र ग्रंथ गुटका साहिब को सरोवर में फेंकने का आरोप लगा था. लुधियाना के इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
Punjab Assembly Election 2022: अंबिका सोनी बनीं चुनाव समन्वय समिति की प्रमुख, शांत हुए सिद्धू-चन्नी गुट
इसके बाद निवार और रविवार को बेअदबी की घटनाएं हुईं. पहली घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ही हुई, जिसमें 24-25 साल के युवक की लिंचिंग हुई. उसके बाद रविवार को कपूरथला में भी ऐसा ही करने वाले एक युवक को भी भीड़ ने मार डाला. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वो बेदअबी में शामिल नहीं था. अमृतसर और कपूरथला में हुई घटना में मारे गए लोगों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. अमृतसर की घटना में मारे गए युवक के शव को पुलिस को सौंप दिया गया है.
कपूरथला लिंचिंग केस में पुलिस ने कहा चोरी के लिए गुरुद्वारे में घुसा था शख्स
कपूरथला लिंचिंग केस को पुलिस बेअदबी की घटना मानने से इनकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक, ये शख्स गुरुद्वारे में चोरी के मकसद से घुसा था और किसी भी तरह की बेअदबी नहीं की गई है. जबकि इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले खुद IG जालंधर जीएस ढिल्लो ने इस मामले में 4 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज करने की बात कही थी, लेकिन बाद में वे अपने बयान से पलट गए और कहा कि अभी उन लोगों की पहचान करना बाकी है, जिन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि कपूरथला के निजामपुर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. भीड़ का आरोप है कि उसने श्री गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी की कोशिश की थी.
स्वर्ण मंदिर में हुए बेअदबी के मामले में SIT का गठन
बता दें कि शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई बेअदबी की कोशिश के मामले में पंजाब सरकार ने SIT का गठन कर दिया है. मामले की जांच कर रही टीम अगले दो दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि शायद पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये साजिश रची गई. पहले सिंघु बॉर्डर, फिर स्वर्ण मंदिर और अब कपूरथला, तीनों ही जगहों पर बेअदबी के आरोप में शख्स की हत्या हुई.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें