रायपुर। हर साल निकलने वाली प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन कल किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को रथ यात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है. बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था रही है. यहां प्रतिवर्ष भक्ति भाव से श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के साथ रथयात्रा निकाली जाती रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित संपूर्ण भारत में एक साथ निकलने वाली यह रथयात्रा सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं हैं. इसलिए सभी लोग जागरूकता और सुरक्षा बनाए रखें. मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है. इस रथ यात्रा को लेकर मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने उनसे द्वारका के दर्शन कराने की प्रार्थना की थी. तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन की इच्छा पूर्ति के लिए उन्हें रथ में बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया था. इसके बाद से इस रथयात्रा की शुरुआत हुई थी. भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व भी है.
विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि भगवान जगन्नाथ जी जीवंत स्वरूप इतिहास आज भी विद्द्यमान और जीवित है. उनके आशीर्वाद से ही छग राज्य की उन्नति सुख-समृद्धि प्रगतिमान है. महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली आए और वर्तमान संकट कोरोना संक्रमण से समूचे मानव जगत का कल्याण करें.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक