लखनऊ. राज्य सराकर ने पांच अधिकारियों की पोस्टिंग में फेरबदल किया है. जिसके मुताबिक आईएएस एम. देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभागा का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके पास जीएसटी विभाग की जिम्मेदारी पहले से है. जिसके बाद उन्हें ये अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा वे प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा बने रहेंगे.
आईएएस के. रविन्द्र नायक को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, पशुधन विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. साथ ही वे सचिवालय के प्रमुख सचिव भी बने रहेंगे.
इसके अलावा आईएएस मोनिका एस. गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इनके पास अल्पसंख्यक कल्याण भी बना रहेगा.
बीना कुमारी मीणा को महिला एवं बाल विकास विभाग से हटाकर आयुक्त आयुष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ वे प्रमुख सचिव आबकारी, गन्ना विकास विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगी.
लीना जौहरी को आयुक्त आयुष विभाग से हटाकर, प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वे महिला कल्याण की भी प्रमुख सचिव होंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक