रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस और पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के.राउत और ओएसडी पी.के.जनवदे को अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा विनिमय करने के मामले में कारण बताओ नोटिस भेजा है. ये लेनदेन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने तब किया था जब वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गए थे.

एम.के.राउत ने इस यात्रा में 13 हजार 3 सौ 60 डॉलर की अवैध लेने-देन की थी. जबकि पूर्व मुख्य अभियंता पी.के.जनवदे ने 10 हजार 20 डॉलर अवैध रूप से खर्च किए थे. ईडी ने रायपुर के अजय ट्रैव्लस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिनके जरिए दोनों अधिकारी विदेश दौरे पर थे. ये नोटिस 4 सितंबर को जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि दोनों ने विदेशी मुद्रा विनियम प्रबंधन एक्ट 1999 की धारा 3ए और 4ए का उल्लंघन किया है.

दोनों अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 30 दिन का वक्त़ दिया गया है. नोटिस में कहा गया क्यों ना आपके खिलाफ फेमा के तहत कार्रवाई की जाए.

जानकारी के मुताबिक इन दोनों अधिकारियों ने 2009 में नया साल मनाने मालदीव गए थे, जहां वे ताज एक्जोटिका में रुके थे और स्पा का उपभोग किया. इस मामले में की शिकायत रायपुर स्थित ईडी कार्यलय में 2014 में हुई थी.  इस बात की जानकारी मुख्य सचिव विवेक ढांढ को भी दे दी गई है. चर्चा थी की सेवानिवृत्त के बाद वरिष्ठ आईएएस अफसर एम.के.राउत को संविदा पर बड़ा पद देकर नियुक्त किया जा सकती थी.