हैदराबाद। निजामों की नगरी कहे जाने वाले हैदराबाद को आज से मेट्रो रेल की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां मेट्रो रेल का शुभारंभ करेंगे. ये मेट्रो नगोले और मियापुर के बीच चलेगी और 30 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

फाइल इमेज

पीएम मोदी मेट्रो रेल का शुभारंभ आज दोपह 2 बजकर 15 मिनट पर मियापुर स्टेशन पर करेंगे. इस रास्ते में 24 स्टेशन पड़ेंगे. वहीं आम लोग कल से मेट्रो में सफर कर पाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी सफर करेंगे. मोदी और चंद्रशेखर मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो से जाएंगे और वापस आएंगे.

अभी मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. बाद में इसका समय बढ़ाया जाएगा. ये सार्वजनिक निजी भागीदारी यानि पीपीपी मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना है. फिलहाल सभी ट्रेनों में 3 डिब्बे होंगे, जिसमें से हरेक डिब्बे में 330 लोग सफर कर सकेंगे. बाद में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम मेट्रो के लिए फीडर सेवाएं भी शुरू करेगा.

मेट्रो में सफर करने के लिए 2 किलोमीटर तक के लिए 10 रुपए देना होगा. वहीं 2 किलोमीटर से ज्यादा और 15 किलोमीटर तक के लिए 15 रुपए देना होगा. 4 से 6 किलोमीटर तक के लिए किराया 25 रुपए तय किया गया है.