स्पोर्ट्स डेस्क– एम एस धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हैं, और उनकी बल्लेबाजी, उनकी कप्तानी, उनकी विकेटकीपिंग और इस खेल को लेकर उनकी समझ के बारे में हर कोई जानता है। एम एस धोनी भले ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया से नहीं खेले हैं, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के कप्तान अभी भी हैं।

एम एस धोनी लॉकडाउन से पहले आईपीएल की तैयारी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के साथ नेट प्रैक्टिस कर चुके हैं, और फिर जब कोरोना का कहर शुरू हुआ और लॉकडाउन लगा तो फिर एम एस धोनी और उनकी टीम को नेट प्रैक्टिस बंद करनी पड़ी।

लेकिन अब जब आईपीएल का सीजन-13 एक बार फिर से यूएई में होने जा रहा है, तो उसे लेकर खिलाड़ियों की तैयारी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है, और खिलाड़ी भी अपने अपने तरीके से अभ्यास में जुट चुके हैं।

 

ऐसे नेट प्रैक्टिस कर रहे माही

एम एस धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब आगामी आने वाले समय में यूएई में होने वाले आईपीएल के मद्देनजर धोनी ने भी नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एम एस धोनी ने आईपीएल के मद्देनजर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इनडोर फैसिलिटी में प्रैक्टिस शुरू कर दिया है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते अभी फिलहाल रांची में इस समय ज्यादा गेंदबाज तो मौजूद नहीं हैं, ऐसे में एम एस धोनी बॉलिंग मशीन के माध्यम से प्रैक्टिस कर रहे हैं।

खबर ये भी है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम चेन्नई में जल्द ही जुट सकती है, जहां सभी खिलाड़ियो का कोरोना टेस्ट होगा, और फिर उसके बाद उन्हें आईपीएल की तैयारी के लिए यूएई भेजा जाएगा, खबर ये भी है कि इस बार सभी फ्रेंचाईजी टीम के खिलाड़ी जल्द से जल्द यूएई पहुंचना चाहते हैं, क्योंकि लंबे समय से खिलाड़ी  क्रिकेट से दूर रहे हैं, ऐेसे में आईपीएल जैसे कड़े प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट के मद्देनजर खिलाड़ी जल्द से जल्द अभ्यास करना चाहते हैं।