रायपुर. वीआईपी सिटी और मेसर्स आरसीपी इन्फ्रा.प्रा.लि के संचालक बिल्डर्स राकेश पाण्डेय के ठिकाने पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जांच में कई वित्तीय अनियमितियां पाई गई है. जीएसटी के अधिकारियों के मुताबिक कि फर्म ने लाखों की कर चोरी की है. फिलहाल दस्तावेज जब्त कर मामले की जांच चल रही है.
जानकारी के मुताबिक इस फर्म के व्यवसाय स्थल की जांच 28 एवं 29 सितंबर को की गई. फर्म के मुख्य डायरेक्टर राकेश पाण्डेय एवं उनकी पत्नी हैं. जांच के दौरान यह पाया गया कि इन्होंने अपनी एक सहयोगी फर्म मेसर्स रवि प्रेम कंस्ट्रक्शन से वर्ष 2018-19 में लगभग 5 करोड़ रुपए की खरीदी दर्शायी गई है. जबकि विकेता फर्म मेसर्स रवि प्रेम कंस्ट्रक्शन द्वारा पूरे वर्ष में लगभग 25 लाख रुपए की बिक्री दर्शायी गई है.
जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर लगभग 65 लाख रुपए कर चोरी का अनुमान है. जांच में पाए गए रिकार्ड जब्त कर लिये गए हैं, जिसकी पूरी जांच की जाएगी.