वामिका, अराध्या, नाम आपने जरूर सुना तो होगा ही. ये वो सेलेब्रिटी Kids हैं जिनके नाम का अर्थ देवी माँ से जुड़ा है. विराट- अनुष्का, ऐश्वर्या-अभिषेक ने जहां अपनी बेटियों के नाम सबसे अलग और हट के रखा वहीं आज के हर पेरेंट्स अपने बच्चो के नाम सबसे अलग ही रखना चाहते हैं, और इसके लिए वे काफ़ी पहले से ही डिफरेंट नाम की तलाश में लग जाते हैं.
आज हम आपको देवी मां के कुछ ऐसे ही अनोखे नाम बताएंगे जो सबसे अलग तो होंगे ही, और उनकी Meaning भी बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी.
- अनीका -आप अपनी बेटी को मां दुर्गा का अनीका नाम दे सकते हैं. अनीका नाम का मतलब होता है सुंदर, प्रतिभा और सुंदर चेहरे वाली स्त्री.
- अपर्णा- मां दुर्गा शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रतीक हैं. मां दुर्गा ने देवी पार्वती के रूप में भगवान को अपने पति के रूप में पाने का संकल्प लिया था और इसे पूरा करके ही मानी. देवी दुर्गा का अपर्णा नाम भी यही दर्शाता है
- गौतमी – जिंदगी के अंधेरे को दूर करने वाली को गौतमी कहते हैं. अगर अपनी बेटी का चेहरा और मुस्कान देखकर आपके जीवन का अंधकार और मायूसी दूर हो जाती है, तो आप उसे गौतमी नाम दे सकते हैं.
- कमाक्षी – बेटी के लिए मां दुर्गा का यह नाम बहुत अच्छा रहेगा. कमाक्षी नाम काफी यूनीक बेबी गर्ल नेम है. यह नाम संस्कृत के शब्द ‘काम’ से लिया गया है. यह नाम काम और आक्षी को जोड़कर बना है जिसमें काम का अर्थ है प्रेम, इच्छा और आक्षी का अर्थ होता है आंख.
- नित्या – अगर आपकी बेटी का नाम ‘न’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे नित्या नाम दे सकते हैं. नित्या नाम की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है. नित्या नाम का मतलब होता है हमेशा, सदैव या शाश्वत.
- नीयति – ये नाम भी आपकी बेटी के लिए बहुत अच्छा रहेगा. नीयति नाम का मतलब होता है भाग्य, किस्मत, लक और सर्वशक्तिशाली. हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति का स्वरूप माना गया है इसलिए उन्हें नीयति का नाम दिया गया है.
- शिवप्रिया – ये नाम सुनकर ही आपका दिल खुश हो गया होगा. नाम से भगवान शिव के प्रति प्रेम, आस्था और समर्पण झलक रही है. शिवप्रिया नाम का मतलब होता है जो भगवान शिव को प्रिय हो. चूंकि, मां दुर्गा देवी र्पावती का ही रूप हैं और वह भोलेनाथ की बहुत प्रिय हैं. इसलिए देवी पार्वती को मां दुर्गा के रूप में भी शिवप्रया कहा जाता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे