Mia Khalifa Poster On Temple hoarding poster: पोस्टर में मां दुर्गा (Maa Durga) के साथ पोर्न स्टार मिया खलीफा (Porn Star Mia Khalifa) की फोटो। जी हां… आपने सही पढ़ा। मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कांचीपुरम (Kanchipuram) स्थित पार्वती मंदिर का है। मंदिर में हो रहे धार्मिक आयोजन के लगे होर्डिंग में मां दुर्गा के साथ Porn Star Mia Khalifa तस्वीर छाप दीा इसके बाद होर्डिंग को मंदिर के बाहर लगा दिया। इसे लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा। मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई। धार्मिक भावना भड़कने से पहले पुलिस ने होर्डिंग को जल्दी से हटाया। हालांकि पोस्टर तबतक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

SC-ST वर्ग में नहीं लागू होगा क्रीमी लेयरः PM मोदी बोले- कुछ भी हो जाए, ये मैं नहीं होने दूंगा, फैसला बदलने के लिए अध्यादेश लाएगी सरकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक पोस्टर में पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा को सिर पर कलश रखे दिखाया गया है। साथ ही इस फोटो में पारंपरिक धार्मिक भी छपे है। इस पोस्टर में स्थानीय युवाओं की तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं। इस घटना की सूचना जब स्थानीय पुलिस को दी गई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्टर को हटवा दिया। इस घटना पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जगदीप धनखड़ और जया के बीच जमकर चले ‘शब्दों के बाण’: धनखड़ ने जया बच्चन नाम बुलाया तो भड़की सांसद, सभापति बोले- आप भले सेलेब्रिटी हों, मगर… देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट को सैकड़ों बार देखा गया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी इस घटना पर चिंता जता रहे है। यूजर ने कमेंट में अपना भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि यह पोस्टर जिसने भी छापा हो, यह बहुत चिंताजनक है।

दो पेग पीने में क्या बुराई… प्रशांत किशोर बोले- सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर खत्म करूंगा शराबबंदी, महात्मा गांधी जी का जिक्र कर ठोक दिया ये दावा? – Prashant Kishor

मंदिर में आदी उत्सव के दौरान का मामला

बता दें तमिलनाडु के कांचीपुरम एरिया में धार्मिक आयोजन हो रहा है। मंदिर में आदी उत्सव के दौरान देवी अम्मान यानी माता पार्वती की पूजा की जाती है। इसी आयोजन के लिए क्षेत्रीय लोगों ने मंदिर के बाहर पोस्टर लगवाए थे। जिनमें में माता पार्वती के साथ क्षेत्रीय लोगों के आधार कार्ड के फोटो भी लगे थे। तो वहीं मिया खलीफा का भी पोस्टर लगा हुआ था। देखते ही देखते यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को मिली जमानत, 16 महीने बाद देखेंगे ‘सूर्योदय और सूर्यास्त’, हफ्ते में दो दिन थाने में लगानी होगी हाजिरी

पुलिस ने हटाया पोस्टर

जब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही मंदिर परिसर से इस पोस्टर को हटवाया। पोस्टर में मियां खलीफा की तस्वीर को इस तरह से एडिट करके लगाया था मानों जैसे वह ‘पाल कुदम’ कर रहीं हो। बता दें ‘पाल कुदम’ दक्षिण भारत में दूध के भरे हुए बर्तन को कहा जाता है। इस त्यौहार में देवताओं को चढ़ाया जाता है।

Waqf Board: वक्फ बिल पर नीतीश कुमार की JDU दो फाड़? मुस्लिम नेताओं के विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया सपोर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H