पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद- चैत्र नवरात्र में जतमई से एक बुरी खबर आ रही है. मां जतमई धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर पलट गई. ट्रैक्टर में 17 ग्रामीण शामिल थे. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तीनों को रायपुर रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, भक्तों का माता के दर्शन को लेकर जतमई धाम में जलसा लगा हुआ है. अलग-अलग जिलों से भक्त सैकड़ों की संख्या में लगातार देवी दर्शन को पहुंच रहे हैं.

जतमई देवी दर्शन कर लौट रहे ट्रैक्टर कुसुमपानी मोड़ के पास पलट गई, जिसमें 3 लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. इस ट्रैक्टर में कुल 17 ग्रामीण सवार थे. सभी लोग ग्राम बोरसी निवासी हैं.