संदीप भम्मरकर, सीहोर/उज्जैन। एमपी में मां तुझे प्रणाम योजना फिर से शुरू हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा बुदनी के नसरुल्लागंज में गौरव दिवस कार्यक्रम में इसी घोषणा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय महाविद्यालय नसरुल्लागंज में छात्राओं से चर्चा करते समय कहा कि- मां तुझे प्रणाम योजना फिर से शुरू करेंगे। इस योजना में बेटा-बेटी सरहद पर जाकर भारतीय सेना की देशभक्ति और समर्पण से प्रेरणा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब मां-बाप का बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होगा। ऐसे बच्चों की सरकार फीस भरेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढ़ लिख कर नौकरी करने की बजाय खुद का रोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने वाले बने। मुख्यमंत्री चौहान ने शासकीय महाविद्यालय में बच्चों की आवश्यकता के को देखते हुए भवन की व्यवस्था करेगी। इसके बाद सीएम उज्जैन में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने उज्जैन में ग्रीन गारमेंट फैक्ट्री का उद्घाटन किय़ा।

MPTET के पेपर वायरल होने का मामलाः हाईकोर्ट से व्हिसिल ब्लोवर आनंद राय को बड़ी राहत, आगामी आदेश तक कार्रवाई पर लगाई रोक, व्यापम घोटाले का पर्दाफाश कर चर्चा में आए थे

नसरुल्लागंज में बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैंने ‘माँ तुझे प्रणाम योजना’ फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें हमारे प्रदेश के बेटे बेटियाँ देश की सीमा पर जाते हैं और सैनिकों से मिलते हैं। इससे युवाओं मे राष्ट्रवाद व देशभक्ति की भावना का प्रसार होगा व राष्ट्रीय एकता को बल मिलेगा। सीएम ने कहा कि मैंने अपने प्रदेश के बेटे बेटियों से यही कहना चाह रहा हूँ की जमाना बदल गया है। आपको पढ़ना भी है, आगे बढ़ना भी है और नया भविष्य गढ़ना भी है। हम व्यावसायिक शिक्षा भी दे रहे हैं जिससे आप पढ़ाई के साथ साथ ही सरकारी नौकरी के अलावा भी अपना व्यवसाय कर सकें।

बिजली बिल में गड़बड़ी पर एक्शन में ऊर्जा मंत्रीः ग्वालियर से दतिया पर पदयात्रा निकाल समस्या का करेंगे निराकरण, प्रदेश भर में चलेगा बिल शुद्धिकरण अभियान

मेरे बेटा बेटियों, आपने पिछली बार मुझसे महाविद्यालय मे छात्र संख्या में वृद्धि की वजह से भवन मे जगह की कमी की बात कही थी। इसलिए मैंने सभी छात्रों के बैठने लायक भवन स्वीकृत कर दिया है ताकि किसी को अब बाहर न बैठना पड़े। आप खूब पड़ें, आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।

BREAKING: MP में 5 हजार पुलिस जवानों की होगी भर्ती, सीएम शिवराज ने गृह विभाग की बैठक में दिए निर्देश, पुलिस भर्ती बोर्ड बनाने पर भी की चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus