सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी के मशीनरी विक्रेताओं ने शनिवार और रविवार को दुकान बंद रखने का फैसला लिया है. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन का फैसला 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय कहीं लॉकडाउन नहीं था, उस समय हमने शाम 7 बजे तक बाजार बंद करने का फैसला लिया था. उद्देश्य था कि व्यापार के साथ परिवार भी सुरक्षित रहें. हमें अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना है, क्योंकि हमें कोई भी बचाने नहीं आएगा, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम खुद को बचाएं.

राजेंद्र जग्गी ने कहा कि हमने पढ़ा था जिसमें कहा गया था कि हम 24 घंटे यदि खुद को बंद रखते हैं तो वायरस में कमी आती है. रविवार को सरकार की तरफ से बंद किया जा रहा है, इसमने हमने इस शनिवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. इससे खतरा है वह बहुत हद तक कम हो जाएगा. हमने 31 अक्टूबर तक हर शनिवार और रविवार को 2 दिन दुकानों को बंद रखेंगे. यह हम लोगों का सामूहिक निर्णय है.

उन्होंने कहा कि बेवजह घूमने वाले लोगों से भी शासन की एडवायजरी को ध्यान में रखने की अपील है. बाहर निकलने पर मास्क लगाएं, सैनिटाइज का उपयोग करते रहे, भीड़ वाले इलाके में ना जाए, कोई काम नहीं है तो घर में ही रहें. यदि आपको कोरोना हो जाता है तो आप और आपका परिवार बहुत बड़ी मुसीबत में आ जाएगा, इससे बचने के लिए आप खुद सुरक्षित रहें परिवार को सुरक्षित रखें.