Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग के हालिया तबादलों को लेकर सियासी टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से बातचीत में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिवस पर भी झूठ फैलाना और भ्रामक बातें करना डोटासरा की आदत है. कांग्रेस की राजनीति भ्रष्टाचार और पाखंड पर टिकी रही है.
दिलावर ने याद दिलाया कि अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने खुले मंच से तबादलों में पैसों के लेन-देन की बात कबूल की थी. उनका कहना है कि मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार में तबादले पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता के आधार पर हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस शासनकाल में विभाग को लूट का अड्डा बना दिया गया था.
उन्होंने डोटासरा पर कटाक्ष करते हुए कहा, आज उनकी सबसे बड़ी पीड़ा यही है कि सत्ता से बाहर होने के बाद अब भ्रष्टाचार का मौका नहीं मिल रहा. उनकी राजनीति हमेशा पैसों और पोस्टिंग के कारोबार पर आधारित रही है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट भी बताती है कि कांग्रेस राज में राजस्थान तबादलों में भ्रष्टाचार के मामलों में देशभर में सबसे ऊपर था.
दिलावर ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति में शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से रही है और कांग्रेस इस पर कितनी भी आपत्ति क्यों न उठाए, हमारी परंपराओं को कोई रोक नहीं सकता.
पढ़ें ये खबरें
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना
