Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग के हालिया तबादलों को लेकर सियासी टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से बातचीत में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिवस पर भी झूठ फैलाना और भ्रामक बातें करना डोटासरा की आदत है. कांग्रेस की राजनीति भ्रष्टाचार और पाखंड पर टिकी रही है.
दिलावर ने याद दिलाया कि अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने खुले मंच से तबादलों में पैसों के लेन-देन की बात कबूल की थी. उनका कहना है कि मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार में तबादले पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता के आधार पर हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस शासनकाल में विभाग को लूट का अड्डा बना दिया गया था.
उन्होंने डोटासरा पर कटाक्ष करते हुए कहा, आज उनकी सबसे बड़ी पीड़ा यही है कि सत्ता से बाहर होने के बाद अब भ्रष्टाचार का मौका नहीं मिल रहा. उनकी राजनीति हमेशा पैसों और पोस्टिंग के कारोबार पर आधारित रही है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट भी बताती है कि कांग्रेस राज में राजस्थान तबादलों में भ्रष्टाचार के मामलों में देशभर में सबसे ऊपर था.
दिलावर ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति में शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से रही है और कांग्रेस इस पर कितनी भी आपत्ति क्यों न उठाए, हमारी परंपराओं को कोई रोक नहीं सकता.
पढ़ें ये खबरें
- NEET छात्रा की संदिग्ध मौत: हॉस्टल संचालक पर लगा दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप, नाराज छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल सरकार को घेरा
- चिप्स दिला देंगे क्या..! जब मासूम ने मुख्यमंत्री योगी के कान बताई अपनी डिमांड, फिर बच्चे की बात सुनकर CM ने दिया मजेदार रिएक्शन
- धान खरीदी में गड़बड़ी : 12 जिलों में 38 कर्मचारियों पर गिरी गाज, 31 निलंबित, 3 पर एफआईआर
- धामी कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मचारियों के हक में फैसला, समान कार्य समान वेतन पर बनी सहमति
- दिल्ली में एक बार फिर साइबर ठगों के निशाने पर बुजुर्ग ! 70 वर्षीय महिला से 7 करोड़ का फ्रॉड, डॉक्टर कपल ने गंवाए थे 14 करोड़

