बालोद। शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा पंडालों में माता रानी के अनेक रूपों की पूजा की गई. वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन शुक्रवार को डौंडी ब्लॉक के ग्राम धोतिमटोला आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ने एक बालिका को माता जगदम्बा का स्वरूप धारण कराकर स्वच्छता, कुपोषण दूर करने, बेटी बचाओ आदि मुद्दों को लेकर लोगों तक संदेश पहुंचाया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता मंडावी ने बताया कि हमारे देश में कुपोषण का स्तर कम करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कुपोषण मुक्ति संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया जाता है. उसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर माता जगदम्बा का स्वरूप धारण करवाकर नन्हें-मुन्हें बच्चों के माध्यम से हितग्राहियों और ग्रामीणों तक कुपोषण मुक्ति संदेश को प्रसारित किया गया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया.

उन्होंने कहा, बच्चों के खान-पान और उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें. घरों सहित सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें और कुपोषण की दर में कमी लाने में हमारे सहयोगी बने. इस जागरूकता अभियान में कुमारी वादिनी जामड़े, मितानिन डोमेश्वरी साहु, कुंजबाई, लता सेन, प्रतिभा जामड़े, नेहा जामड़े, रामबती, भागबती नेताम, भुनेश्वरी, लिनीयस भुआर्य, अंकलहीन बाई, हेतकुंवर साहु, सुखिया बाई आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक