कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Madhavi Raje Scindia Last Rites: राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखा गया है। मध्यप्रदेश के डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। सभी ने राजमाता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राजमाता के श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है। सिंधिया परिवार के साथ-साथ ग्वालियर चंबल संभाग पूरा मध्य प्रदेश शोकाकुल है। मां की छाया बहुत बड़ी छाया होती है, आदरणीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को इस दुख को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें।
Madhavi Raje Scindia Last Rites: रानी महल पहुंचा राजमाता का पार्थिव शरीर, आज शाम होगा अंतिम संस्कार
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने अर्पित की श्रद्धांजलि
BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि ‘श्रद्धय राजमाता जी को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम सभी के लिए यह दुख की घड़ी है। राजमाता हमारे बीच में नहीं है और ऐसी दुख की घड़ी में हम सब सिंधिया परिवार के साथ खड़े हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं उनको श्री चरणों में स्थान दें। माननीय सिंधिया जी से लेकर परिवार के सभी सदस्यों को इसे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
कैबिनेट मंत्री ने किए राजमाता के अंतिम दर्शन
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा स्वर्गीय राजमाता साहब के निधन पर हम श्रद्धांजलि देने आए हैं। मां का जाना किसी भी व्यक्ति के लिए दुखद होता है हमारे नेता सिंधिया जी की माता जी का निधन हुआ है। निश्चित रूप से पूरे प्रदेश में सिंधिया परिवार का बड़ा योगदान रहा है।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी श्रद्धांजलि
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ‘हम लोग जब युवा मोर्चा में काम करते थे तब पूज्य बड़ी राजमाता साहब के अंत्येष्टि के समय में उपस्थित था। आज फिर सिंधिया परिवार की पूज्य राजमाता कि इस दुख की घड़ी में सिंधिया परिवार का दुख बांटने के लिए साथ खड़े हैं। इस शोक के क्षण में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हम यहां आए हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया एक वरिष्ठ नेता और जिम्मेदार मंत्री हैं। ईश्वर उनको संबल दें ताकि सिंधिया परिवार के गौरवशाली परंपरा का जो दायित्व उन पर आया है उसका वह निर्वहन कर सकें। राजमाता के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक