कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. Madhavi Raje Scindia Passed Away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां (Jyotiraditya Scindia Mother) और सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) का कल बुधवार (15 मई) को दिल्ली AIIMS में निधन हो गया है. उनका पार्थिव शरीर आज दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट लाया गया. यहां एम्बुलेंस से रानी महल ले जाया गया. एम्बुलेंस में उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और एंबुलेंस पर फूल-मालाएं फेंकते हुए नजर आए.

Madhavi Raje Scindia: मां के निधन पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भावुक पोस्ट, कहा- ‘मैं आजीवन…’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का पार्थिव शरीर ग्वालियर पहुंच चुका है. माधवी राजे का शव दिल्ली से विशेष विमान से ग्वालियर लाया गया. उनके पार्थिव देह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे और उनके पुत्र महान आर्यमन भी आए हैं. रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की.

Madhavi Raje Scindia: पंचतत्व में आज विलीन होंगी राजमाता, 3 राज्यों के CM समेत राजघराने के लोग होंगे शामिल, सिंधिया छत्री पर होगा अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को तीन बजे तक रानी महल में दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद महल गेट से अंतिम यात्रा निकलेगी और दोपहर बाद सिंधिया परिवार की छत्री में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. दोपहर 3.30 बजे महल से अंतिम यात्रा शुरू होगी. शाम 5 बजे सिंधिया छतरी पर राजमाता (Madhavi Raje Scindia Last Rites) का अंतिम संस्कार होगा.

Madhavi Raje Scindia: शादी से पहले माधवी को देखना चाहते थे माधवराव, लेकिन नहीं बनी बात; स्पेशल ट्रेन से गई थी बारात….नेपाल की बेटी से लेकर भारतीय बहू तक…ऐसी रही माधवी राजे की जिंदगी

पति के नजदीक होगा अंतिम संस्कार

माधवी राजे का अंतिम संस्कार उनके स्वर्गीय पति माधवराव सिंधिया के नजदीक होगा. माधवी राजे के अंतिम संस्कार (Madhavi Raje Scindia Funeral) की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उनकी अंतिम यात्रा में वीवीआईपी लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके चलते सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं.

Madhvi Raje Scindia: नेपाल राजघराने से संबंध, शादी के बाद बदला नाम, कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे ?

3 राज्यों के सीएम और राजघराने के लोग होंगे शामिल

राजमाता के अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के सीएम और कई राज परिवार शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अंतिम संस्कार में मौजूद होंगे. राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु सहाय भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा धौलपुर राजपरिवार के सदस्य शामिल रहेंगे. छतरी पर अंतिम संस्कार में 20 हज़ार लोग शामिल होंगे.

Madhvi Raje Scindia: नेपाल राजघराने से संबंध, शादी के बाद बदला नाम, कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H