भोपाल। Madhavi Raje Scindia: ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर दिल्ली से कल ग्वालियर लाया जाएगा। दिल्ली आवास पर आज बड़े दिग्गज नेता उनके अंतिम दर्शन करेंगे। जिसके बाद कल ग्वालियर राजमहल में पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन ग्वालियर की जनता कर सकेंगी। महल से शव यात्रा सिंधिया परिवार की छतरी के लिए रवाना होगी। उनके अंतिम दर्शन में 3 बड़े राजघराने शामिल होंगे। 

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक की लहर, CM मोहन, योगी आदित्यनाथ, कमलनाथ समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

तीन राजघराना होगा शामिल
Madhavi Raje Scindia: माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में तीन बड़े राज घराने के लोग शामिल होंगे। जिसमें नेपाल नरेश, कश्मीर का राज घराना और बडोदरा का शाही परिवार आएगा। बता दें कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। साल 1966 में उनका माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था।

Madhvi Raje Scindia: नेपाल राजघराने से संबंध, शादी के बाद बदला नाम, कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे ?

ग्वालियर चंबल संभाग से लाखों की भीड़ उनके अंतिम संस्कार में पहुंचेगी। साथ ही देशभर के राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। बता दें कि सिंधिया परिवार की छतरी पर अंतिम संस्कार से जुड़ी तैयारियां शुरु हो गई है। सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है। 

BIG BREAKING: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, राजमाता ने AIIMS में ली अंतिम सांस

बता दें कि विजयाराजे सिंधिया की उम्र 70 साल थी। पिछले कुछ महीने से उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले वेंटिलेटर पर थीं। 

राजमाता माधवी राजे सिंधिया अंतिम संस्कार संभावित शेड्यूल

  • सुबह 10.30 ग्वालियर एयरपोर्ट आएगा पार्थिव देह
  • 12 बजे से 3 बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव देह
  • दोपहर 4 बजे सिंधिया परिवार की छतरी के लिए शव यात्रा होगी रवाना
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया मां के पार्थिव देह को काँधा देकर छत्री लाएंगे
  • शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H