भोपाल। मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। अब सरकार पर कांग्रेस और आप पार्टी ने जमकर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भाजपा सरकार को लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने की बात कही। तो राष्ट्रीय कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापमं महाघोटाले की यादें ताजा हो गई। वहीं आप ने विधायक को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही हैं।

MP हिंदू धर्म सेना की पहलः युवतियों को लव जिहाद से बचाने दीवारों पर वॉल पेंटिंग, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

मध्यप्रदेश में आयोजित हुए व्यापमं (Vyapam) की पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अब इनमें गड़बड़ी और घोटाले जैसे सवाल उठने लगे हैं। पटवारी भर्ती में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक विधायक के परीक्षा केंद्र से न सिर्फ 114 अभ्यार्थियों का चयन हुआ, बल्कि टॉप टेन में 7 परीक्षार्थी भी इसी केंद्र से निकले हैं। इसके साथ ही सभी ‘टॉपर्स’ के स्कोर लगभग एक जैसे ही है, जिसके कारण गड़बड़ियों की आशंका और गहरी हो गई हैं।

मध्य प्रदेश में सर्वे ही सर्वेसर्वा: BJP-कांग्रेस के टिकट बंटवारे में आला नेताओं की नहीं चलेगी सिफारिश, अब बदल गया फॉर्मूला

विधायक के सेंटर से 7 अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। वहीं इन 7 टॉपर ने कुल 200 अंकों वाली पटवारी परीक्षा में 174.88 से लेकर 183.86 तक अंक प्राप्त किए हैं। सिर्फ विधायक के सेंटर से 114 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है। टॉप में आए इन सातों उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सीरिज भी एक जैसी ही हैं। प्रदेश में ही नहीं बल्कि ये मामला अब देश भर में चर्चा का विषय बन गया हैं।

मध्यप्रदेश में व्यापम महाघोटाले की ताजा हुए यादें

पटवारी भर्ती घोटाले पर राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर महाघोटला हुआ है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पटवारी भर्ती के लिए परीक्षा करवाई थी। नतीजे आए तो एक ही परीक्षा केंद्र के 114 उम्मीदवारों का चयन हो गया है, जिसमें 7 उम्मीदवार टॉप-10 में शामिल रहे। यह विवादित परीक्षा केंद्र BJP विधायक संजीव सिंह कुशवाहा का है। पटवारी परीक्षा में हुई इस धांधली ने मध्य प्रदेश में व्यापम महाघोटाले की यादें ताजा कर दी है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

पटवारी भर्ती घोटाले पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया हैं। ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती में घोटाले की खबरें आ रही हैं। नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए की बोली लगाएं जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही हैं? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में भाजपा नेता का नाम ही क्यों सामने आ रहा है ? नौकरी के लिए भारतीयों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं। भाजपा सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही हैं?

आप के राष्ट्रीय संगठन ने किया प्रदेश सरकार पर हमला

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले पर आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला हैं। डॉ संदीप पाठक ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर हैं, उस पर शिवराज जी और उनके विधायक नौकरियां बेचने में लगे हैं। पहले व्यापम घोटाले ने डिग्रियां बेची और अब नौकरी। प्रदेश के युवा के सपने बेच खाने वाले देश से गद्दारी कर रहे हैं। विधायक जी को तत्काल गिरफ्तार कर, मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया आरोप
पटवारी परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जमकर हमला किया हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है! पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है।

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया था। उन्होंने कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप दो, सब ग्रुप चार की चयन परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद इसे ‘व्यापम-2 घोटाला’ का नाम दे दिया था। अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर परीक्षा, बीजेपी विधायक और शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेकर कठघरे में खड़ा कर दिया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus