अजय नीमा, उज्जैन। सावन मास का आज दूसरा सोमवार हैं। इसी बीच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही बाबा महाकाल के मंदिर में भक्तों का तांता लगा हैं। दर्शन करने हजारों श्रद्धालुओं रामघाट आए। वहीं बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई।

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दे सकते हैं सीएम शिवराज, लाड़ली बहना योजना की बढ़ सकती है राशि!

सावन के दूसरे सोमवार के साथ आज सोमवती अमावस्या भी हैं। देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ शिप्रा नदी के विभिन्न घाट और सोमकुंड में नजर आ रही हैं। सूर्योदय से शुरू हुआ यह स्नान का सिलसिला दोपहर तक चला। श्रद्धालुओं ने तीर्थ स्थल पर दान पुण्य कर महाकालेश्वर के साथ शहर के अन्य मंदिरों में भी जा कर दर्शन व पूजन अर्चन किया।

MP में पटवारी, शिक्षक और वनकर्मी भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर हाईकोर्ट में लगी याचिका, रखी ये मांगें

स्नान के लिए श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने का सिलसिला रविवार रात से ही शुरू हो गया था। लोगों ने मंदिर, धर्मशाला में रात गुजारी। इसके साथ ही सोमवार को सूर्योदय के साथ ही स्नान का क्रम शुरू किया। श्रद्धालुओं ने फव्वारों में स्नान कर तीर्थ क्षेत्र स्थित सोमेश्वर महादेव के दर्शन और पूजन किया।

वहीं शिप्रा नदी के तट पर सिहंस्थ का नजारा दिखाई दिया। प्रशासन ने सोमतीर्थ कुंड पर फव्वारें लगाकर स्नान की व्यवस्था भी करके रखी हैं। इस बार बाबा महाकाल की सवारी और सोमवती हरियाली अमावस्या के संयोग की वजह से प्रशासन ने करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने के अनुमान के आधार पर व्यवस्थाएं जुटाई थी।

बता दें कि, स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए नजर आई। मंदिर प्रशासन ने भगवान महाकाल के दर्शन के लिए भी तीन स्तर से व्यवस्थाएं निर्धारित की है। इनमें शिप्रा नदी की ओर से आने वाले श्रद्धालु बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होकर मानसरोवर गेट से प्रवेश कर रहे थे। तो दूसरी ओर चारधाम मंदिर से महाकाल लोक होकर से मानसरोवर तक पहुंचे। वहीं तीसरी व्यवस्था में मंदिर के प्रशासन कार्यालय के सामने से फैसेलिटी सेंटर से होकर दर्शन के लिए रही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus