शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटर्स को साधने बाबाओं का सहारा लिया जा रहा है। अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कथा करने वाले हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ बाबा को लाने की तैयारी कर रहें है।

MP दौरे पर आएंगे राहुल गांधी: जहां गरजे थे पीएम मोदी, उसी जिले से भरेंगे हुंकार, कांग्रेस का आदिवासी इलाकों पर फोकस

दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा छिंदवाड़ा में अगस्त महीने में होगी। सबसे पहले पखवाड़े में बाबा का आगमन हो सकता है। वहीं छिंदवाड़ा के सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में बाबा की कथा होगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आमंत्रण पर बागेश्वर बाबा सिमरिया आने वाले है।

PCC की सुरक्षा को खतरा! खुफिया इनपुट के बाद टीम ने दफ्तर का किया निरीक्षण, पुलिस कंट्रोल रूम से मिले थे निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर बाबा ने सिमरिया में कथा के लिए बाबा 3 से 10 अगस्त के बीच का समय दिया है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ बैठक करने वाले है। इस बैठक में कार्यक्रम संबंधित चर्चा की जाएगी।

आज 27 साल के हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री: जन्मदिन पर बागेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, जानें धाम में क्या कुछ है खास तैयारी ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus