मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में स्थित अंधराठाढ़ी-महरैल मुख्य सड़क के सैनिया चौक पर गुरुवार शाम बड़ी लूट की घटना सामने आई। सनी आनंद ट्रेडर्स नामक हार्डवेयर दुकान में घुसकर अपराधियों ने करीब 5 लाख रुपये कैश और दुकानदार के गले से 4 लाख कीमत की सोने की चेन छीन ली। दुकानदार मोहन झा ने बताया कि हमला तब हुआ जब वह साप्ताहिक कलेक्शन का पैसा दुकान पर लेकर आए थे।
पड़ोसी पान दुकान के संचालक पर आरोप
दुकानदार ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि महरैल गांव निवासी सोनू झा पिस्तौल के साथ दुकान में घुसा और उनके सीने पर हथियार तानकर रुपये और चेन लूट ली। उनके साथ 3-4 युवक और भी थे। हल्ला होने पर पहुंचे स्टाफ को भी अपराधियों ने धमकी देकर डरा-धमकाकर भगा दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस को जानकारी मिली। सूचना मिलते ही रुद्रपुर थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने चौक और आस-पास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है।
एसडीपीओ ने दिए सख्त निर्देश
प्रभारी एसडीपीओ बी.के. बृजेश ने बताया कि SHO को सभी बिंदुओं पर विस्तृत तहकीकात का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर थाना गश्ती वाहन को तत्काल सैनिया चौक पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



