मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। जिले के खजौली थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है। खजौली थाना अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलाकोठी में पदस्थापित शिक्षक असगर पर पांचवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि शिक्षक की अश्लील हरकतों से परेशान होकर कई छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दी। जब यह बात परिजनों तक पहुंची तो वे आक्रोशित हो उठे। गुस्साए अभिभावक स्कूल पहुंचे और आरोपित शिक्षक असगर को पकड़कर चप्पल और जूते से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पीड़िता के परिजनों ने खजौली थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया गया है।
एसपी ने यह भी बताया कि पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दे दी गई है और संबंधित शिक्षा अधिकारी को आरोपी शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है।
शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में इस तरह की घिनौनी घटना सामने आने से लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


