लखीमपुर खीरी. मधुमिता मर्डर केस में दोषियों की रिहाई मामले में मधुमिता शुक्ला के भाई का बयान सामने आया है. मधुमिता के भाई विजय ने कहा कि रातों-रात आए फैसले से हम लोग हैरान हैं. लम्बी लड़ाई के बाद ऐसा आदेश दुखी करता है. बहन निधि शुक्ला फैसले से आहत हैं. बहन निधि के आत्मदाह करने की भी बात कही है. रिहाई पर राजभवन के सामने आत्मदाह करेंगी. यादों के साथ हमने लंबी लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल आदेश पर फिर से विचार करें.
वहीं अमरमणि त्रिपाठी के मामले में निधि शुक्ला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अमरमणि की रिहाई पर रोक नहीं लगाई. कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने याचिका पर 8 हफ्ते में जवाब मांगा है. याचिका मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला की है.
इसे भी पढ़ें: अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर बोले अजय राय, कहा- BJP सिर्फ बेटी बचाओ का नारा देती है
रिहाई पर रोक लगाने से इनकार करने पर निधि शुक्ला ने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. राज्यपाल को रिहाई पर रोक लगानी चाहिए. अमरमणि मेरी हत्या करा सकता है. झूठ बोलकर, गुमराह कर रिहाई कराई जा रही है. जब जेल नहीं काटी तो सजा माफी की बात क्यों. सरकार कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अमरमणि हमेशा BRD मेडिकल कॉलेज में ही रहा.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में बैठकर विदेशियों से करते थे मोटी ठगी, US के इनपुट पर पुलिस ने 84 लोगों को दबोचा, सभी आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
बता दें कि पूर्व मंत्री और यूपी के चर्चित कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्वांचल के बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि आज जेल से रिहा हो रहे हैं. हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि के अच्छे आचरण के चलते समय से पहले रिहाई का आदेश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: RSS की बड़ी बैठक: लव जिहाद, नूंह-मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर चिंतन, भागवत बोले- एकजुट हो हिंदू
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक