Madhurima Tuli ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनीं और इसके बाद से ही वह इंडस्ट्री से दूर रह रही हैं. मधुरिमा पिछले काफी समय से डिप्रेशन जैसे हालात से जूझ रही हैं और अपनी ढेर सारी कहानियां उन्हें यहां हमसे भी शेयर की हैं. मधुरिमा को अक्सर लोग ‘बिग बॉस 13’ के उस एपिसोड को लेकर याद किया करते हैं जिसमें वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्या को फ्राई पैन से गुस्से में पीटती नजर आई थीं. हालांकि, जो पर्दे पर दिखा. हालांकि, इस वक्त मधुरिमा के लेटेस्ट सॉन्ग ‘हया’ की जमकर चर्चा हो रही है.
Madhurima Tuli कहती हैं कई बार भावनाओं में बह जाती हूं. रिऐलिटी शो ऐसा है जिसमें 24 घंटे कैमरा आपके सामने है. अगर आप भूल गए और आपने कुछ गलत हरकत कर दी त उसपर बहुत बड़ा बवाल हो सकता है.’ उन्होंने कहा कि वो इस बात का हमेशा ध्यान रखती थीं कि कैमरा है, लेकिन उस मोमेंट पर ये ध्यान रहता जो वहां हुआ वो नहीं होता.
Madhurima Tuli ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है की मधुरिमा ‘कुमकुम भाग्य’, ‘चंद्रकांता’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10’, ‘नच बलिये’ के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम कर चुकीं मधुरिमा मानती हैं कि उनमें कुछ कमियां रह गईं. उन्होंने बताया, ‘मेरी चूक ये रही कि इतनी बड़ी फिल्म मिलने के बाद भी मेरे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी रही. सबसे जरूरी सेल्फ कॉन्फिडेंस रहता है और वहां आप अगर डावांडोल हो जाओ तो सबकुछ खत्म हो जाता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- महाकुंभ का काउंटडाउन शुरूः सनातन के आस्था का कल हो जाएगा आगाज, देश-विदेश से आए श्रद्धालु संगम में लगाएंगे डुबकी
- महाकुंभ के लिए ओडिशा से चलेंगी विशेष ट्रेनें, प्रयागराज जाने में होगी सुविधा
- प्रशांत किशोर के प्लान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, PK को निजी जमीन पर भी अनशन की अनुमति नहीं, पंडाल उठा ले गई पुलिस
- SSF जवान के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता का ऐलान, सड़क हादसे में हुई थी मौत
- MP में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती: CM डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा, बोले- जब तक युवा को काम नहीं, तब तक हमें आराम नहीं