शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Election) की तारीख (17 November) जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासत तेज होते जा रही है। प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप के इतर पोस्टर वॉर फिर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वचन पत्र जारी होने के बाद एक बार फिर ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर लगाए गए है। शहर के चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर कांग्रेस के कथित झूठे वादों से जनता को अवगत कराया गया है।

Read more- MP में GST अधिकारी ने दिया इस्तीफा: इस पार्टी से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी टिकट मिलने की उम्मीद

चुनावी माहौल में एक बार फिर राजधानी भोपाल में कांग्रेस के पोस्टर लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस के वचन पत्र के बाद ‘झूठी कांग्रेस के झूठे वादे’ के पोस्टर मेट्रो स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे, AIIMS, बेतवा अपार्टमेंट, बीएसएसएस कॉलेज के पास पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ के फोटो लगे है।

बता दें कि इसके पहले भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर पोस्टर लगाए जा चुके है। पोस्टर में कमलनाथ को करप्टनाथ के तौर पर प्रचारित किया गया था।

Read more- MP Election 2023: बीजेपी के हाईटेक रथ उतरे मैदान पर, CM और VD शर्मा ने दिखाई झंडी, नेता न कार्यकर्ता, रथ खुद करेंगे प्रचार, जहां खड़े होंगे वहीं शुरू होगा प्रचार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus