मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा पूरी हुए काफी समय बीत चुका है। ऐसे में अब बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है। एग्जाम होने के बाद हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम भी शुरू हो गया है। बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम करीब 50% पूरा हो चुका है। इसके विपरीत सिर्फ 10वीं और 12वीं ही नहीं बल्कि नवीन और ग्यारहवीं की परीक्षाएं भी पूरी हो चुकी हैं और उनकी कॉपियां जांचने का काम भी अपने अंतिम चरण पर है, लेकिन ऐसे कई विषय हैं जिनकी कॉपी जांचने में समय लग रहा है।

कॉपियों की चेकिंग में समय लगने का मुख्य कारण है कुछ ऐसे विषय जिनके शिक्षक बाकी विषयों की तुलना में कम है। इस तरह के विषय में मुख्य रूप से मराठी, गुजराती, पंजाबी, हिंदी जैसे विषय शामिल है। इन विषयों की शिक्षक सभी जिलों में आसानी से नहीं मिलते हैं। जबकि मुख्य विषय जैसे हिंदी, इंग्लिश, मैथ, साइंस आदि के शिक्षकों की उपलब्धता आसानी से हो जाती है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल के शुरुआती दिनों में जांच पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Local Holiday: राजधानी में 4 स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी सरकारी छुट्टी…

आपको बता दें कि मराठी की कॉपी चेकिंग के लिए आमतौर पर सीहोर, विदिशा, सागर में कम ही शिक्षक मिलते हैं। ऐसे में उन जिलों में कॉपी भेजी जाती है जहां इनकी उपलब्धता हो और समय से कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो सके। ऐसे शिक्षक ग्वालियर, इंदौर, बालाघाट, बुरहानपुर में उपलब्ध होते हैं। इसी तरह अन्य भाषाओं में भी यह ध्यान रखना होता है कि कॉपी चेकिंग का काम समय से पूरा हो सके।

शौचालय नहीं होने पर छोड़ दिया ससुराल: पति बोला- इतना पैसा नहीं, सरकारी मदद मांगने पर पंचायत सचिव ने की गाली गलौज, टूटने की कगार पर दांपत्य जीवन

इधर नवीन और 12वीं की कॉपी की भी जांच की जा रही है और मार्च के महीने में ही नवीन और 12वीं की कॉपियों की जांच पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H