शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के सख्त निर्देश मिलने के बाद प्रदेश में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस के बदले रूप से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप है।
लापरवाही की हद पार! सड़क हादसे में घायल शख्स के फैक्चर पैर पर प्लास्टर की जगह लगा दिया कागज का गत्ता
भोपाल और इंदौर में 40 से अधिक हुक्का लाउंज सील
प्रदेश में 24 घंटे में अवैध शराब के लगभग 1100 प्रकरण बनाए गए हैं। वहीं भोपाल और इंदौर में 40 से अधिक हुक्का लाउंज को सील करने की कारर्वाई की गई है। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 100 के लगभग स्थानों पर दबिश देकर ड्रग्स जब्त कर प्रकरण दर्ज किए हैं।
कई पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
नशे के अवैध कारोबार से साथ-साथ अवैध वसूली के मामले में कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है। इंदौर में क्राइम ब्रांच के टीआई और रायसेन जिले के बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही कल भी कार्रवाई की गई थी।
सीएम ने शनिवार को दिए थे निर्देश
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालातों पर मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अफसरों को चेताते हुए कहा कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दें। प्रदेश में कहीं भी हुक्का लाउंज न चले। ड्रग्स और करप्शन को लेकर सीएम ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने कहा। सीएम ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल, कॉलेज के आसपास, दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है, मैं लगातार समीक्षा करूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें