अमृतांशी जोशी,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) का आज दूसरा दिन है. जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होने पहुंचे हैं. मोदी-मोदी के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया. इसमें शामिल होने के लिए लगभग 70 देशों के 3,500 से अधिक डायस्पोरा सदस्यों ने पीबीडी कन्वेंशन के लिए पंजीकरण कराया है. सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने संबोधन से पहले पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी.

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Suriname President Chandrika Prasad Santokhi) ने कहा कि इंदौर स्मार्ट सिटी में आगे बढ़ रहा है. इतने अच्छे स्वागत के लिए हम धन्यवाद करते हैं. हम प्रधानमंत्री की नीतियों का समर्थन करते है. प्रवासी भारतीय दिवस जैसी कार्यक्रम की हर देश में ज़रूरत है. इंडिया और हिन्दी लैंग्वेज का सेंटर हम स्थापित करेंगे. आयुर्वेद और योगा को हम हमारे देशों में आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. हिंदी भाषा और कल्चर परंपरा सिखाने की पूरी कोशिश जाएंगी. हम सूरीनाम में आपके सहयोग से ऐसा हब खोलना चाहते है.

Pravasi Bhartiya Sammelan: CM शिवराज ने स्वागत के साथ मांगी माफी, बोले- हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में प्रेम की कमी नहीं, पीएम मोदी की तारीफ की

इंडिया में बैंक हम खोलना चाहते है- प्रसाद संतोखी

Suriname President Chandrika Prasad Santokhi ने कहा कि इण्डियन फाइनेंसियल इंस्टीटूशन और बैंक हम खोलना चाहते है. इंडिया बड़े बड़े कंपनी में काम के रहा है. अगले 25 सालों तक हम लगातार काम करने वाले है. इंडिया ने हर तरीक़े से बताया है कि वो एक भरोसेमंद साथी है.

मोदी ने दुनिया के सामने सफलता का मंत्र दिया- इरफान अली

गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली (President of Guyana Mohammed Irfan Ali) आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे है. राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली ने संबोधन में कहा कि मोदी जी हम आपका दिल से धन्यवाद करते है. आपने दुनिया को बताया है कि कैसे ग्लोबलाइज़ेशन हो सकते है. आपने कोरोना के समय लोगों को दिखाया की कैसे आप सफल हो सकते है. आपने दुनिया के सामने सबसे बड़ा सफलता का उदाहरण दिखाया. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास आपने कर दिखाया. जिसमें सब आगे बढ़ रहे है. संस्कृति कृषि, महिला शक्ति, युवा शक्ति को आपने आगे बढ़ाया.

पीएम मोदी इंदौर पहुंचेः प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित, स्वतंत्रता संग्राम में NRI के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे

इंडिया के लिए गुयाना के दरवाज़े हमेशा खुले हैइरफान अली

इंडिया वर्ल्ड लीडर है. हमने भारत से बहुत कुछ सीखा है. हम आपको भरोसा दिलाते है. इंडिया के लिए गयाना के दरवाज़े हमेशा खुले है. दूरी भले ही हम भारत से दूर रख रही है. लेकिन दिल दोनों देशों के एक साथ जुड़े है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus