शब्बीर अहमद/इमरान खान,भोपाल/खंडवा। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मध्यप्रदेश में अभी और तापमान बढ़ेगा. प्रदेश का सबसे गर्म शहर नौगांव है. यहां 48 डिग्री के दर्ज किया गया. भोपाल में आज का तापमान 45.1 डिग्री, ग्वालियर में 46.2 डिग्री तापमान, जबलपुर में 43.2 तापमान दर्ज किया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मध्यप्रदेश में आधे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. भोपाल, रायसेन, अशोक नगर, उज्जैन, रीवा, पन्ना, सतना, सीधी, शिवपुरी, दतिया, गुना ग्वालियर सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, शाजापुर, दमोह, छतरपुर, आगर मालवा, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, मुरैना, भिंड ऑरेंज अलर्ट है.

शादी के 8 दिन बाद दुल्हन फरार: लुटेरी दुल्हन गैंग के चुंगल में फसा युवक, विवाह के बदले ऐंठ लिए लाखों रुपये, अब नहीं मिल रहा कोई सुराग

इन दिनों गर्मी अपना कहर बरपा रही है. गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. लू से बचने के लिए गमछा और ठंडे पानी का सेवन कर रहे हैं. दोपहर के समय मानो सड़कें सुनसान हो जाती है. निमाड़ में सबसे ज्यादा गरम शहरों में खंडवा और खरगोन है. खरगोन में पारा 46 डिग्री के पारा पहुंच गया है. वही खंडवा में पारा 45 डिग्री के पास बना हुआ है.

खरगोन में भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तापमान लगातार 46 डिग्री से ऊपर चल रहा है. सूरज आग ऊगल रहा है. लू के थपेडे के बीच शहर में दिन में माहौल सुनसान जैसा हो जाता है. लोग घर में ही कैद रहते है. जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बहार कपड़े से मूंह बांधकर पूरे प्रोटेक्शन से निकल रहे है. आज खरगोन में 46.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

पन्ना के बाद रीवा की धरती उगलेगी हीरा: 3 गांव डायमंड ब्लॉक के रूप में चिन्हित, प्रशासन बड़ी कंपनियों को दे रही ऑफर

नवतपा के पहले गर्मी ने पिछले वर्षो के रिकार्ड तोड़ दिये है. आमजन का भी कहना है कि भीषण गर्मी में लू चल रही है. अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बहार निकलते है. गर्मी से बचने के लिये पेय पदार्थ का सेवन कर बचाव कर रहे है. 46°4 डिग्री से तापमान लगातार चल रहा है. लस्सी, गन्ने का रस, पेय पदार्थ और ठंडा पानी का सेवन गर्मी से राहत के लिये लोग कर रहे है. नवतपा के पहले आग ऊगलती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. वही बिजली कटौती से भी लोग खासे परेशान नजर आ आ रहे है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus