एस आर रघुवंशी, गुना। क्या आपने कभी किसी सरकारी कार्यालय का दो बार उद्घाटन होते हुए देखा है। नहीं न… लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा हुआ है। जहां तत्कालीन सांसद के लोकार्पण करने के बाद किसी केंद्रीय मंत्री ने उसका रिबन काटा हो। दरअसल, दूर संचार एवं उत्तर पूर्वी छेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुना के पासपोर्ट ऑफिस का लोकार्पण किया है। इसे लेकर चर्चा इसलिए हो रही है कि इसका उद्घाटन काफी समय पहले यहां के तत्कालीन सांसद के पी यादव नारियल फोड़ कर कर चुके हैं।     

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोबारा किया पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। यह वही केंद्र है, जिसका 11 महीने पहले तत्कालीन सांसद डॉ. केपी यादव ने अचानक रिबन काटकर उद्घाटन कर दिया था, जिससे राजनीति गरमा गई थी। सिंधिया ने रिबन काटकर इस केंद्र का दोबारा उद्घाटन किया और इसे जनता के लिए समर्पित किया।

इधर केंद्रीय मंत्री का इंतजार करते रहे अधिकारी, उधर निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने नारियल फोड़कर लोकार्पण कर दिया

क्षेत्रवासियों को पासपोर्ट सेवाओं का मिलेगा लाभ 

सिंधिया ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से क्षेत्रवासियों को पासपोर्ट सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दी और कहा कि पोस्ट ऑफिस को समय-समय पर अपग्रेड किया जाएगा, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

HMPV के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए HMPV (ह्यूमन मेटाप्नेउमो वायरस) के बारे में कहा, “यह वायरस मौसम बदलने के साथ उभरता है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे सफाई का ध्यान रखें, नियमित रूप से हाथ धोएं और यदि जुकाम या अन्य लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि यह वायरस कोरोना जितना घातक नहीं है, फिर भी सतर्कता आवश्यक है।”

सिंधिया ने जन समस्या निवारण शिविर को बताया ऐतिहासिक

सिंधिया ने आज जन समस्या शिविर लगाया इस आयोजित जन समस्या निवारण शिविर को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “22 साल की जनसेवा में मैंने इतना अच्छा आयोजन पहली बार देखा। सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे और समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। इसका फॉलो-अप भी सुनिश्चित किया जाएगा। हर विधानसभा में ऐसे शिविर लगाए जाएंगे, ताकि जनता को सरकार तक पहुंचने में कठिनाई न हो।” आज इस जन समस्या शिविर में काफी लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय सांसद के पास पहुंचे और उनके द्वारा तत्काल अधिकारी को समस्या से अवगत करा कर उसकी निवारण का आदेश दिया।

‘सरकार ही जनता की सेवा के लिए उनके पास पहुंचेगी’

सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का जिक्र करते हुए कहा, “हर लोकसभा क्षेत्र में जन सेवा शिविर होना चाहिए। वर्तमान में 441 शिविर हो चुके हैं और इसे बढ़ाकर 544 तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इससे जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि सरकार ही जनता की सेवा के लिए उनके पास पहुंचेगी।”

विधायक बोले- ‘पहले भारत के पवित्र स्थलों का दर्शन करें, फिर विदेश जाएं’

गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक पन्नालाल शाक्य ने मंच से नागरिकों को संबोधित करते हुए, नागरिकों को भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा  “मेरा हाथ जोड़कर आप सबसे निवेदन है कि पहले अपने भारत में जो पवित्र स्थान हैं, उन्हें जरूर देखें, फिर विदेश जाएं।” उन्होंने आगे कहा, “माननीय नमो नमो (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने आज के ही दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की स्थापना कराई है। पहले उसे देखकर आएं, फिर पासपोर्ट बनवाएं।”

जब लड्डू और नारियल मंगवाकर के पी यादव ने कर दिया था लोकार्पण

बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को सांसद केपी यादव पंडित नारियल लड्डू फूलमाला साथ लेकर आये थे। पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचकर जब सांसद ने व्यवस्थाएं देखी तो उन्होंने पता चला कि कार्यालय से अब तक 700 पासपोर्ट बनाये जा चुके हैं। तभी सांसद बोले “ले आओ रे नारियल ..जब सब काम हो ही गया है तो नारियल फोड़ने में क्या दिक्कत है “? सांसद की बात सुनकर समर्थक लड्डू नारियल फूलमाला और रिबन लेकर आ गए। केपी यादव ने रिबन काटकर और नारियल फोड़कर पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण कर दिया। हालांकि पासपोर्ट केंद्र के लोकार्पण को लेकर कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m