देव चौहान,भोजपुर/मनीष मारू,आगर मालवा। मध्य प्रदेश में बीते तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी बीच राजधानी भोपाल से 16 किलोमीटर दूर भोजपुर और आगर मालवा जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। वहीं बारिश के बीच भोजपुर में सड़क पर मगरमच्छ दिखा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

राजधानी भोपाल समेत अधिकतर जिलों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच आगर मालवा जिले में पिछले कुछ दिनों से रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं आज सुबह से ही जिले में तेज बारिश हो रही है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिली राहतः सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनवाई योग्य नहीं माना, जानिए क्या है मामला

वहीं शुक्रवार रात को मौसम विभाग ने आगर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। जिले में रात से ही बादलों की गरज चमक के साथ फुहार गिर रही थी, लेकिन सुबह होते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले में इस साल अब तक मानसून अवधि में 352.5 एमएम औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की आगर तहसील में सर्वाधिक 486.7 एमएम और सबसे कम सुसनेर में 224 एमएम वर्षा हुई है।

इधर राजधानी भोपाल के साथ साथ शहर से 16 किलोमीटर दूर भोजपुर में 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश को लेकर किसान खुश हैं, क्योंकि अब वे धान लगाने का काम अच्छे से कर सकेंगे और उनकी फसल के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद होगी। इसी बीच औबेदुल्लागंज के कुमड़ी गांव में मगरमच्छ दिखा। रस्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने इसका वीडियो बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m