सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी पारा चढ़ सकता है। उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड,भेद अपनाएंगे।
रतलाम पहुंचे मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आगामी चुनावों की रणनीति के बारे में बताते हुए कहा, अभी हमारी लोकसभा में 29 में से 28 सीटें हैं। साल 2024 के चुनाव में 29 की 29 सीटें हमारी आएगी। हम छिंदवाड़ा भी इस बार जीतेंगे। मैं छिंदवाड़ा का प्रभारी मंत्री हूं। हमने संकल्प लिया है कि कांग्रेस का सफाया करेंगे।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में भी 270 सीट आएगी। यह लक्ष्य रखा है हमने। कांग्रेस ने कसमें खा-खाकर किसानों को धोखा दिया। किसान एक बार धोखा खा सकता है बार-बार धोखा नहीं खा सकता। उपचुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया है। भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो तय करेंगा वह होगा और चुनाव जीतने के लिए जो करना पड़ेगा वह करेंगे। राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद सब चलता है.. जरूरी है.. जैसे को तैसा.. कृष्ण नीति अपनाएंगे।
कांग्रेस ने किया पलटवार
मंत्री कमल पटेल के बयान पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का साम, दाम,दंड, भेद नहीं चलने वाला। मध्य प्रदेश में बीजेपी गलतफहमी ना पाले। गुजरात में क्रेता और विक्रेता दोनों वहीं के थे इसलिए वहां चल गया। उन्होंने यह भी कहा, कमल पटेल पहले खुद की सीट बचा लें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक