भोपाल- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा पहली से आठवीं तक की सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं नौवीं से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेगा. स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव संजय गोयल ने आज सभी कलेक्टरों को इसका आदेश जारी किया है. इससे पहले 4 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में पहली से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था, इसे अब बढ़ा दिया गया है.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात लगातार बढती जा रही है. रविवार को कोरोना के 2 हजार 323 मरीज मिले थे, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई थी. बीते 9 मार्च को राज्य में 459 मरीज संक्रमित पाए गए थे, तब से लेकर अब तक रोजोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर दस फीसदी रहा है. इसका आशय यह है कि प्रति सौ सैम्पलों में से 10 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं. राज्य में इंदौर शहर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल है. भोपाल में लिए जा रहे सैम्पलों में संक्रमण की दर करीब 15 फीसदी है. मध्यप्रदेश में अब तक संक्रमण के 2 लाख 91 हजार मामले सामने आ चुके हैं.