अमृतांशी जोशी,भोपाल। आज 14 अप्रैल को डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इस मौके पर पूरा मध्यप्रदेश अंबेडकर-मय होगा. महू में आज राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा होगा. दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक मुख्यमंत्री आज बाबा साहब की जन्मस्थली पहुंचेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ आज सुबह 10 बजे महू पहुंचेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 11 बजे जन्मस्थली पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महू पहुंचेंगे.
महू में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने आयोजन करेंगे. कांग्रेस का अपना अलग कार्यक्रम है और कमलनाथ जनता को संबोधित करेंगे. सपा सुप्रीमो यादव, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के साथ आने की भी तैयारी है. प्रदेश की भाजपा सरकार इस बार अंबेडकर जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है. इस बार तीन जिलों में कार्यक्रम मनाया जाएगा. ग्वालियर में भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा. बीजेपी आज बूथ-बूथ पर आयोजन करेगी.
संघ के फीडबैक के बाद बीजेपी ऐक्टिव मोड में
बीजेपी ने आज मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. कई मंत्रियों को भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. आज रात 8 बजे बीजेपी दफ़्तर में बड़ी बैठक होगी. चुनाव में जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्रियों के साथ बैठक होगी. चुनावी साल में मंत्रियों के कामकाज को लेकर चर्चा होगी. सर्वे, कामकाज और रिपोर्ट के आधार पर चुनावी रणनीति तैयार होगी. संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज भी शामिल होंगे. आगामी कार्यक्रमों और समन्वय के साथ काम करने को लेकर चर्चा हो सकती है. संघ के फीडबैक के बाद बीजेपी बड़ी रणनीति के साथ दिख सकती है.
प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- भोपाल में वैध मस्जिद कब और अवैध ज्यादा, अपने तरीके से देखूंगी, फिर कुछ करुंगी
सियासी समीकरण को साधने में जुटी कांग्रेस
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमान संभाल रखी है. आज दमोह के हटा और पथरिया के दौरे पर दिग्विजय सिंह रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, मंडल- सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी के नाराज़ कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने की ज़िम्मेदारी भी दिग्विजय को दी गई है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने और ज़मीनी स्तर की रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
दलित वोट पर बीजेपी की नज़र
आज बीजेपी बूथ बूथ पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम का आयोजन करेगी. पार्टी व सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा के साथ ही संगोष्ठी का आयोजन होगा. सेवा बस्तियों में केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. सभी बूथों पर प्रतिमाओं एवं चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि होगी. भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है. भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है और बीजेपी सरकार के किए गए कामों को कार्यकर्ताओं को बताएंगे.
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम शिवराज आज अंबेडकर जन्मस्थली महू के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11 बजे महू के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे महू पहुचेंगे. दोपहर 1.10 बजे खरगोन जाएंगे. महेश्वर में आयोजित अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम शिवराज शाम 5 बजे भोपाल लौटेंगे.
एससी वोट बैंक को साधने में जुटी कांग्रेस
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज महू और आष्टा दौरे पर रहेंगे. अंबेडकर जन्मस्थली पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 9:30 बजे डॉक्टर अंबेडकर नगर (महू) पंहुचेंगे. सुबह 10:00 बजे डॉक्टर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11:00 बजे आष्टा जिला सीहोर जाएंगे. सुबह 11:15 बजे आष्टा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक