श्योपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक और चीते की मौत हो गई है. मादा चीते धात्री (टिबलिसी) की लाश (death of female cheetah) मिली है. मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा. अब तक 6 चीते और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. कूनो में अब 14 चीते और एक शावक बचे हैं. ऐसे में चीता प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है.
वन विभाग की तरफ से बताया गया कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गये सभी 14 चीते (7 नर, 6 मादा और 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं. उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम और नामीबियाई विशेषज्ञ कर रहे हैं. बाहर विचरण कर रहे शेष 2 मादा चीतों को नामीबियाई विशेषज्ञ और कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक एवं प्रबंधन टीम लगातार अनुश्रवण कर रही है. उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोमा में लाये जाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इन दोनों में से आज सुबह एक मादा चीता धात्री (टिबलिसी) मृत पाई गई है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्ट मार्टम की जा रही है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मृत्यु का समाचार आया है. जब से प्रधानमंत्री ने चीतों को यहां छोड़ा है, तब से अब तक नौ चीतों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि वह अन्य किसी जगह पर चीतों को नहीं बसाएगी. बेगुनाह वन्य प्राणियों को अपने राजहठ की भेंट चढ़ाना अत्यंत निंदनीय कृत्य है.
कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में लगातार चीतों की मौत होने के कारण चीतों को बड़े बाड़े में बंद कर दिया गया है. यह चीते नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. कूनो नेशनल पार्क में अब तक 6 चीतों के रेडियो कॉलर (Radio Collar) हटाए गए है. 4 नर और 3 मादा चीते को बाड़े में बंद किया है. वहीं चीतो को लेकर माइक्रो मेडिकल की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. कूनो में चीतों की मौत के बाद चीतों की निगरानी बढ़ाई गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए आठ चीतों को जंगल में छोड़ा था. आठ नामीबिया और 12 चीता दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे. इसके साथ ही मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इनमें सभी शावकों की मौत हो गई है. साथ ही पांच बड़े चीतों की मौत हो गई है. इस तरह अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी है. कूनो नेशनल पार्क में अभी 14 चीते बचे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक