भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच गई है. अकेले इंदौर में 900 से अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए है. डॉक्टर और पुलिसकर्मी कोरोना से जंग में पीछे नहीं हट रहे हैं. लेकिन आज फिर दुखद खबर सामने आई है. एक और पुलिस अधिकारी कोरोना से लड़ाई में जंग हार गए. इलाज के दौरान थाना प्रभारी यशवंत पाल का निधन हो गया है.

जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के नीलगंगा इलाके के थाना प्रभारी यशवंत पाल (59 वर्ष) दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें इंदौर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.  इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और मंगलवार सुबह 5.10 बजे उनकी मौत हो गई.

इंदौर के अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि उन्हें आज से 12 दिन पहले गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था. उस समय उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी. उनका ऑक्सीजन रेशियो भी 60 प्रतिशत था. निरंतर इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया. उन्हें 48 घंटे वेंटिलेटर पर रखा गया, क्योंकि उनका एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रक्ट सिंड्रोम काफी सीवियर था. हर संभव प्रयास के बाद भी हम उन्हें बचा नहीं पाए.

बता दें कि इससे पहले रविवार को कोरोना की वजह से जूनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी (45 वर्ष) की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह पुलिस अधिकारी की दूसरी मौत है.