न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कि तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की दिलों की धड़कने तेज होती जा रही है। आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में इस बार चुनाव को लेकर प्रत्याशी के अभी से पसीने छूटने लगे हैं। शायद यही कारण है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को बार-बार अनूपपुर आना पड़ रहा है।

MP Assembly Election 2023: बागी बिगाड़ेंगे कांग्रेस का चुनावी समीकरण, 12 से ज्यादा सीटों पर हो सकता है खेल, नाराज नेताओं को फोन लगाकर समझा रहे नेता 

सीएम शिवराज एक नवंबर को सुबह 10 बजे पुष्पराजगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे। जहां भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम के समर्थन में ग्राम लीला टोला में जनता का आशीर्वाद मांगेंगे। इस दौरान वे एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Apple Hacking Alert: विपक्षी नेताओं के जासूसी के आरोप पर केंद्र सरकार की सफाई, जांच के दिए आदेश, फोन हैकिंग के दावों पर अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात 

भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत अभिनंदन करें। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम की जीत का मार्ग प्रशस्त करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus