रायपुर. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 16 उम्मीदवारों का नाम हैं. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी सूची में 5 पुराने विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है. इसमें विजयपुर सीट से रामनिवास रावत, राजनगर से विक्रम सिंह नतीराजा, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान को रिपीट किया है. साथ ही उपचुनाव जीतने वाले कोलारस से महेंद्र सिंह यादव और मुंगावली से ब्रजेंद्र सिंह यादव पर कांग्रेस ने दोबारा भरोसा जताया है.

देखिए सूची-

कांग्रेस ने शनिवार को पहली सूची में 155 प्रत्याशियों की घोषणी की थी. अब शनिवार और रविवार की सूची मिलाकर 171 प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें हैं. अब 59 प्रत्याशियों की घोषणा करना बाकी है.

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा. और चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएगा.