राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। प्रदेश की मोहन सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। 19 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। बजट सेशन को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। आइए जानते है किसने क्या कहा ?
कमलनाथ ने UCC को लेकर कही यह बात
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरदा हादसे को शासन-प्रशासन की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में हरदा का मामला उठाएंगे। वहीं समान नागिरक संहिता को लेकर कहा कि पहले बिल तो लेकर आएं।
MP Budget Session LIVE: बजट सत्र का पहला दिन, राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की हुई शुरुआत
15-15 लाख सहायता राशि की मांग
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि हरदा मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे। 2022 में भी फैक्ट्री को सील किया गया था। फिर कैसे शुरू हो गई ? वहीं जयवर्धन ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख सहायता राशि देने की मांग की है।
विपक्ष का काम मामले को तूल देना
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने हरदा घटना को लेकर कहा कि सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। ह्रदय विदारक घटना है, इसमें कोई दो राय नहीं है। मामले को बेवजह तूल देना विपक्ष का काम ही है। आगे ऐसे मामले ना आए इसको लेकर भी सख्त है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक