शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की चुनावी सियासत में सट्टा (Betting on Power) की एंट्री हो गई है। सट्टा बाजार (Satta Market) ने प्रदेश में कुल 230 सीटों में कांग्रेस (CONGRESS) को 116 से 120 सीट दी हैं। वहीं बीजेपी (BJP) को 105 से 110 सीट दी हैं। सट्टा बाजार में प्रदेश की वीआईपी सीट (MP VIP Seat) पर भी अपने भाव खोल दिए हैं। आम लोगों की बात की जाए या सियासतदारों की सबसे ज्यादा फलोदी सट्टा (Phalodi Satta Bazar) को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है।
दरअसल, यह सट्टा भी राजस्थान (Rajasthan) के फलोदी से संचालित होता है। सटोरियों के गलियारों में भाजपा के वीआईपी प्रत्याशियों (BJP VIP candidates) के भाव भी खोले हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह समेत अन्य नाम भी शामिल हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सट्टेबाजों की दुनिया में इन सीटों पर कांग्रेस को आगे बताया गया है। इधर, वीवीआईपी सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) और बुदनी (Budhni) को लेकर सट्टा ओपन नहीं किया गया है।
कांग्रेस ने कही ये बात
इस मामले पर कांग्रेस ने बताया कि सट्टा बाजार तो अपने स्थान पर है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला (awanish singh bundela) ने कहा कि कांग्रेस ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर विचार मंथन नहीं करती है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसमें दो मत नहीं कि इस बार पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी।
BJP बोलीं- असंवैधानिक कार्यों से कोई लेना देना नहीं
वहीं सट्टे की दुनिया में बीजेपी को कांग्रेस से कम सीट देने पर भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी (Pankaj Chaturvedi) का कहना है कि किसी भी असंवैधानिक कार्यों से BJP का लेना देना नहीं होता। सट्टे से सत्ता तक पहुंचने की मंशा कांग्रेस जैसे संगठनों की है। इसके साथ ही उन्होंने भी भाजपा के प्रचंड बहुमत से प्रदेश की सत्ता में काबिज होने का दावा किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक