राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 23 और 24 मई को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन होना है. इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. चर्चा का विषय ये है कि बागेश्वर धाम की कथा में आयुष अधिकारी शौच और मंजन की व्यवस्था भी देखेंगे. श्रोताओं के लिए नित्य क्रिया सामग्री, भोजन समेत अन्य चीजों की व्यवस्था देखने ड्यूटी लगी है.
दरअसल बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मिलिंद चौधरी की डयूटी लगाई है. धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर सरकारी अफसरों की डयूटी लगाई गई है. अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर भोजन स्थल पर नजर रखेंगे. ई गर्वनेंस के जिला प्रबंधक लीज लाईन की व्यवस्था देखेंगे. पेयजल व्यवस्था के लिए चार अफसरों की डयूटी लगी है.
कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला: बजरंग दल के छह नामजद समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR
कलेक्टर के इस आदेश पर स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने आपत्ति जताई है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कौरव का कहना है कि आयुष विभाग का काम स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था देखना है. दातुन नित्य क्रिया की व्यवस्था देखना नहीं है. डयूटी ही लगाना है, तो निकाय या पंचायतकर्मियों की लगाई जाए.
लिस्ट में देखिए अन्य अधिकारियों का कहां लगी ड्यूटी