नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पानीपुरी खाते ही कई लोग बीमार पड़ गए। रटटा गांव में तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे और ग्रामीण फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। जिनकी संख्या बढ़ने के आसार हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जिसमें चार की स्थिति ज्यादा खराब हैं।
दुकान के सामने बैठे शख्स की मौत, अचानक गिर गया फिर नहीं उठा, शादी के बाद छोड़कर भाग चुकी है पत्नी
बताया जाता हैं कि उसी गांव के एक युवक ने पानीपुरी की दुकान लगाई थी। जिसके पास ग्रामीणों और बच्चों ने एक दिन पहले 23 जनवरी की शाम में गुपचुप/पानी पुरी खाई थी। देर रात कई लोगों को उल्दी और दस्त के साथ चक्कर आने की शिकायत हुई। दोपहर में इनकी सूचना होने पर किसी को एंबुलेंस तो किसी को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ब्रेड फैक्ट्री तोड़ने के दौरान मजदूर की मौत: छज्जा समेत नीचे गिरा युवक, 2 टुकड़ों में बंटा शरीर
शिशु वार्ड में 17 बच्चों को भर्ती कराया गया है। वही मेडीकल वार्ड में दर्जन भर ग्रामीणों को भर्ती कराया गया। उप सरपंच जितेंद्र राणा ने बताया कि गांव में और भी लोग अस्वस्थ्य हो रहे हैं। जिसके चलते उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैं। जिसके कारण यह संख्या बढ़ सकती हैं। वहीं, जिला अस्पताल में सभी मरीजों की स्थिति को स्थिर बताया गया है। चार बच्चों को अलग जगह शिफ्ट कर विशेष निगरानी की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक