शब्बीर अहमद, भोपाल। नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्यप्रदेश फ्रंट रनर राज्य बना है। 67 समग्र अंकों के साथ मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। एमपी ने गरीबी हटाने में 67, साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने में 87, स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में 90, शहरी विकास 86, शांति-न्याय के संस्थानों की स्थापना में 73 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।

सूचकांक के अनुसार मध्य प्रदेश ने 1.36 करोड़ व्यक्तियों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला। प्रदेश में 97.87% लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कवरेज मिल रहा है। एमपी में जन्म के समय लिंगानुपात 950 के लक्ष्य के विरुद्ध 956 है, प्रदेश के शत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच गई है। प्रधानमंत्री जन धन योजना में महिला खाताधारकों का प्रतिशत 50% लक्ष्य के विरुद्ध 55.57% है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों से जुड़ी लक्षित बस्तियों का प्रतिशत 99.98% है।

ये भी पढ़ें: एमपी के मंत्रियों को मिलेगा जिलों का प्रभार: तबादलों का स्टे हटाने से पहले बनाए जाएंगे प्रभारी मंत्री, प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड और केरल 79 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य बने हैं, इनके बाद तमिलनाडु 78 और गोवा 77 का नंबर है। वहीं बिहार 57, झारखंड 62 और नागालैंड 63 इस साल के सूचकांक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य में शामिल है।

एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में मध्य प्रदेश के सतत विकास लक्ष्यों में लक्ष्यवार अंक सूची

  • गरीबी उन्मूलन- 67
  • भुखमरी उन्मूलन- 48
  • अच्छा स्वास्थ्य और जीवन स्तर- 56
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा- 49
  • लैंगिक समानता- 48
  • साफ पानी और स्वच्छता- 87
  • सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा- 90
  • अच्छा काम और आर्थिक विकास- 64
  • उद्योग, नवाचार और आधोसंरचना विकास- 39
  • असमानता में कमी- 54
  • सतत शहरी और सामुदायिक विकास- 86
  • जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पादन- 92
  • जलवायु परिवर्तन- 63
  • भूमि पर जीवन- 90
  • शांति और न्याय के लिए संस्थान- 73

नीति आयोग की रिपोर्ट पर सियासत

डिप्टी सीएम बोले- यह बीजेपी सरकार के सुशासन की सफलता

नीति आयोग की रिपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सुशासन की सफलता है। सुशासन के दम पर मध्य प्रदेश से बीमारू राज्य का कलंक हटा। प्रदेश लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। एमपी का भविष्य बहुत अच्छा है। स्वर्णिम मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज: कल इंदौर से गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुरुआत, शुभारंभ कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों में शामिल होंगे ये मंत्री

नीति आयोग की रिपोर्ट पर भड़की कांग्रेस

नीति आयोग की रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग को देखना पड़ेगा कि कुपोषण देश में कहीं है तो श्योपुर में है। सबसे गरीब जिला देश में मध्यप्रदेश का अलीराजपुर है। आदिवासी बहनो के साथ बलात्कार एमपी में होता है। कर्ज लेना और भ्रष्टाचार करना ये मध्यप्रदेश में है, मैं ये वस्तुस्थिति बता रहा हूं नीति आयोग को जानना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m