एनके भटेले, भिण्ड। मध्यप्रदेश की भिण्ड जिला पुलिस ने बिजली के तार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चोरों ने कुल 9 वारदात कबूल की है। वहीं उनके पास से बिजली के तार काटने के लिए काम में लाया गया कटर और तारों को ले जाने वाली स्कॉर्पियो समेत कुल 32 लाख 80 हजार का सामान बरामद किया गया।
दरअसल, भिण्ड जिला पुलिस को शासकीय बिजली के तार चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। हाल ही में भारौली थाना क्षेत्र में बिजली तार चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र के जरिये अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया।
जिसके बाद भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति स्कॉर्पियो में तार चोरी कर ले जाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोग को तार काटते रंगे हाथों पकड़ा, जबकि स्कॉर्पियो में बैठे तीन लोग खेतों की तरफ भाग गए। पकड़े गए दो आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने 9 वारदात की बात कबूल की। साथ ही चोरों की निशानदेही पर 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से बिजली का तार, स्कॉर्पियों समेत कुल 32 लाख 80 हजार का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एल्युमिनियम का तार काफी महंगा बिकता हैं। ऐसे में यह चोर ग्रामीण सुनसान इलाकों से तार चोरी करते थे। बिजली का तार चुराने के बाद इसे कबाड़ियों के माध्यम से व्यापारियों को बेच देते थे। इस मामले में शासकीय चोरी के तारों को खरीदने वाले कबाड़ी और अन्य व्यापारियों को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक